
CSC Online Registration 2020। CSC के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चालू हो चुका है। कोई भी शहरी या ग्रामीण उद्यमी चाहे तो इस वेबसाइट के द्वारा अपने CSC सेन्टर के लिए आवेदन कर सकता है और खुद का CSC सेन्टर खोल सकता है।
यदि आप नही जानते कि CSC क्या है और इसका रजिस्ट्रेशन किस तरह करना है तो आपको आज CSC से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी।
डिजिटल सेवा केंद्र नया सीएससी 2020 @ register.csc.gov.in
CSC किसे की इंग्लिश में Common Service Centre और हिंदी में जन सेवा केंद्र कहा जाता है। CSC असल मे यह जगह होती है जिसके माध्यम से दूरदराज में रहने वाले लोगो तक सरकार की वेलफेयर स्कीम, हेल्थ स्कीम, बैंकिंग, एजुकेशन, कृषि जैसी सुविधाओ को आम ग्रामीण जनता तक पहुंचाना है।
PM Swamitva Yojana लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण स्वामित्व योजना
इसके साथ साथ CSC लोगो को गवर्नेन्स सुविधाएं भी प्रदान करता है। CSC के जरिए जो सुविधाएं मिलती है वो कुछ इस प्रकार है –
- डिजिटल पे
- इन्सुरेंस
- बैंकिंग
- पेंशन
- आधार सर्विस
- UCL
- डिजिटल सेवा केंद्र
- UJALA
- LED MMU
- सेनेटरी नैपकिन
- रेलवे रिज़र्वेशन
- हेल्थ केअर सर्विस
- बिजली बिल भुगतान
- स्किल डेवलोपमेन्ट
- हेल्थ केअर सर्विस
- wIfi चौपाल
- नई सर्विसेस
- हेल्प डेस्क
- पासपोर्ट एप्लीकेशन
Apply For CSC Online, CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य क्या है?
CSC online Registration का मुख्य उद्देश्य आम लोगो तक वह सभी सुविधाओ की पहुच बनाना है जो उनसे काफी दूर है। CSC ग्रामीण लोगो को जरूरी सुविधा मुहैया करने का प्रमुख जरिया है। इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी। इसकी वजह से कोई केंद्र या राज्य की सरकारी योजना आम लोगो के कदमो तक पहुँच जाती है।
PM किसान सम्मान निधि योजना की सूची जल्द होगी जारी, यहां देखें पूरी List
CSC जो सुविधाएं देती है।
CSC के जरिये गाँव के लोगो को कई तरह के लाभ मिलते हैं। CSC Online Registration 2020 का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि ग्रामीण लोगो के लिए एक स्कोप खोला जाए, जिससे कि वह काफी बड़े बिज़नेस बाजार में जगह पा सके।
CSC Registration करने की योग्यता क्या है?
यदि आप जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होना चाहिए। उसके बाद ही आप CSC सेन्टर खोल पाएंगे। ये जरूरी योग्यताएं होना अनिवार्य हैं।
- आवेदन करने वाली की उम्र कम से कम 18 वर्ष की हो चुकी हो।
- आवेदन करने वाले कि शिक्षा कम से कम 12 वी पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है।
- इसके अलावा आवेदनकर्ता हिंदी और इग्लिश की थोड़ी समझ रखता हो.
- आवेदनकर्ता अपने काम के लिए ईमानदार होना जरूरी है। साथ मे अपने काम मे पारदर्शिता रखने वाला होना चाहिए।
जरूरी डॉमूमेंट्स CSC Online Registration 2020 के लिए
CSC Online Registration करवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए तभी आप इसका आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये डॉक्युमनेट्स लगेंगे।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- फोटोग्राफ
- बुनियादी सुविधाओं की जानकारी
- मोबाइल नंबर
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- Email ID
- कैंसिल चेक की कॉपी
- कैंसल एड्रेस की कॉपी
- पैन कार्ड की कॉपी
- CSC सेन्टर की photo
- फोटोग्राफ
CSC Online Registration 2020 कैसे करें – Digital Seva CSC Registration 2020
जनसेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो बस ये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाना है।
- ईस क्लिक करते ही होमपेज खुलेगा। यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे पहला New VLE Registration दूसरा Account Status और तीसरा Digimail.
- इसके बाद अपना नाम, आधार नंबर और Authentication type जैसे सभी जरूरी डिटेल्स भर दें।
- Authentication type भरने के बाद उसमे पूछी गई अन्य जानकारियाँ जैसे Kiosk, पुस्तैनी निवास, बैंकिंग और डॉक्युमनेट्स जैसे सेक्शन को भरें।
- इसके बाद Kiosk टैब पर क्लिक करें1 और बेसिक जानकारियाँ भरें।
- सबसे पहले बेसिक जानकारी जैसे DOB, एड्रेस, (परमानेंट और रेसिडेंसीएल) जेंडर.
- इसके बाद सभी जरूरी बैंक की जानकारी जैसे बैंक खाता का नंबर, IFSC कोड, बैंक का नामआदि।
- अब सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की फ़ोटो अपलोड करना है।
- अब आखिर में अपनी लोकेशन और Insfratructure की डिटेल्स देनी है। अब एक बाद पूरे फॉर्म को देख लें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- जब फॉर्म पूरा भर जाएगा तो आपको एक Registration Number मिलेगा। इसका पूरा प्रिंट आउट आपको निकलवा लेना है।
- अब आपके पास एक मेल आएगा जिसमे यह बताया जाएगा कि आपने CSC के लिए सफलता पूर्वक आवेदन फॉर्म भर दिया है। आपको इसका एक प्रिंट निकलवा लेना है।
- अब आपको1 इसके साथ CSC रेजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी, कैंसिल बैंक चेक, पासबुक की फोटोकॉपी और कई जरूरी डॉक्युमनेट्स की हार्डकॉपी को इसमे जोड़ दें, और पास के CSC आफिस में जाएं।
इसके बाद कुछ अधिकारी चेकिंग ले लिए आएंगे। यदि चेक पास हुआ तो आप सफल हो जाएंगे, नही तो दोबारा यही प्रक्रिया करनी होगी।
- किसानो को मिलेंगे 15000, रुपए जानें कैसे – पीएम किसान बड़ी खबर
- किसानों को बिना ब्याज 20 लाख रूपये लोन
- उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस, UP स्कॉलरशिप स्टेटस (List) सूची कैसे चेक करें? – UP Scholarship Status 2020
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List 2020-21 – यहां देखें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की नई लिस्ट