मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना क्या है, सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम 2020 ऑनलाइन आवेदन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रिंट कैसे करे, Soil Heath Card Scheme In Hindi

धरतीपुत्र किसान बना रहे धरती मां की कोख बंजर
मृदा हेल्थ कार्ड योजना को मोदी सरकार की द्वारा 2015 में शुरू की गयी है।
इस योजना की द्वारा किसानो की जमीन की फसल की जाँच की जाती थी उसके लिए कृषि अधिकारियो के द्वारा खेत की मिट्टी को लेकर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में लेकर आना पड़ता था जंहा पर उस मिटटी की जाँच की जाती थी।
और किसानो को बताया जाता था उनके खेत की मिटटी किस फसल की लिए उपयोगी है और किसानों को उनके खेत की मिट्टी की उत्पादन क्षमता के अनुरूप फसल की बुहाई करने की सलाह दी जाती है तथा किसानो को ये भी हिदायत भी दी जाती थी कि
अपने खेतो में रसायनिक कीटनाशक का प्रयोग कम से कम करे जिसके कारण मिटटी उर्वरक क्षमता बनी रहे और फसल का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो सके इसके लिए किसानो को मृदा हेल्थ कार्ड बनाकर दिया जाता था।
किसानों को मिलेंगे हर महीने 3 हजार रुपए – जानें कैसे PMKMY Yojana
छत्तीसगढ़ के किसान कर रहे हैं केमिकल का प्रयोग
लेकिन बात करे छत्तीसगढ़ क़े बिलासपुर जिले की तो वंहा की मिटटी पूरी तरह बजंर होने की कंगार पर है। किसानो को लाख हिदायते देने की बाद भी किसानो ने रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करना कम नहीं किया है। जिसके कारण इसके परिणाम बहुत ही निराशाजनक आये है मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की रिपोर्ट की माने तो बिलासपुर जिले की मिटटी पूरी तरह बीमार पड़ चुकी है।
वंहा की मिटटी में दिन प्रतिदिन नाइट्रोजन, जिंक, सल्फर व फास्फोरस की कमी होती जा रही है। जिसके कारण वंहा की मिटटी बहुत जल्द ही बंजर हो जाएगी इसके परिणाम जिले के तीन तहसीलो मस्तूरी, तखतपुर, बिल्हा में काफी खतरनाक आये है।
मृदा हेल्थ कार्ड योजना का लाभ
इस मर्दा हेल्थ कार्ड का लाभ देश भर में कोई भी किसान ले सकता है।
इस योजना को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है इसको सॉयल हेल्थ कार्ड योजना भी कह सकते है।
ये कार्ड किसानो को हर तीन साल बाद उनकी जमीन की जाँच करके उपलब्ध करवाया जाता है इस कार्ड में मिटटी के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी दी जाती है
इस योजना के अंतर्गत हर दो साल बाद किसानो की जमीन के नमूने रबी और खरीफ की फसल काटने के बाद लेना होता है।
इस योजना के अंतर्गत देश भर के 14 करोड़ किसानो को लाभ देना का लक्ष्य रखा गया है इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा 568 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है।
जनधन खातों में 500 रूपये की दूसरी किस्त जल्द आएगी PMJDY
मर्दा हेल्थ कार्ड जारी कैसे किया जाता है?
इसके लिए सबसे पहले किसान के खेत से कृषि अधिकारी के द्वारा मिटटी के नमूने लिए जाते है उसके बाद मिटटी का परिक्षण करने के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाता है।
उसके बाद मिटटी के विशेषज्ञों के द्वारा मिटटी की जाँच की जाती है उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमे मिटटी के बारे में पूरी डिटेल्स लिखी होगी जैसे मिटटी में कौनसे पोषक तत्वों की कमी है।
और कौनसे पोषक तत्वों की अधिकता है और जहाँ मिट्टी में कुछ कमी वंहा सुझाव दिए जायेंगे की मिटटी की उर्वरक क्षमता वापिस कैसे बढाई जा सकती है।
उसके बाद इस रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी जिसके बाद किसान ऑनलाइन इस रिपोर्ट को देख सकते है।
Soil Heath Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
इसके लिए किसान को सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://soilhealth.dac.gov.in/ पर जाना होगा
उसके बाद आपके सामने एक “log in” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है
उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा
और उसके बाद “continue” पर क्लीक कर देना है उसके बाद फिर से एक नया log in पेज ओपन होगा उसमे आपको “Register New User” पर क्लीक करना होगा
उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी होगी
उसके बाद आपको Log in page को ओपन करना है और उसमे आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड डालकर ओपन करना है उसके बाद आपका फॉर्म रजिस्टर हो जायेगा
मर्दा हेल्थ कार्ड को Download प्रिंट कैसे करे
इस रिपोर्ट को देखने लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद होमपेज पर आने के बाद आपको farmers corner का ऑप्शन दिखाई देगा
उसमे आपको Print Soil Health Card पर क्लीक करना है उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने स्टेट का नाम डालना है उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा
उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च पर क्लीक कर देना है
उसके बाद आपके सामने Soil Heath Card खुल जायेगा उसके बाद आप इसका प्रिंट निकलवा सकते है
लेटेस्ट किसान योजना | क्लिक करें |
ताजा किसान योजना समाचार हिंदी | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | क्लिक करें |