उत्तरप्रदेश ऑनलाइन पेंशनर लिस्ट 2020, UP Pension List 2020-21, उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें SSPY UP Pension Portal पर
SSPY UP Pension Portal
हेलो भाइयो कैसे हो आप सब, आशा करता हूँ की आप और आपका परिवार कोरोना बीमारी से बचा रहे । अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप या आपके घर में किसी की पेंशन आती है तो आप अपना नाम ऑनलाइन पेंशनर लिस्ट में देख सकते है इससे आपको ये पता लगाने में आसानी होगी की अपना नाम पेंशनर लिस्ट में जुड़ा है या नहीं। अगर आपका नाम नहीं है लिस्ट में तो आप अपना नाम आसानी से जुड़वाँ सकते है|
UP सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन पेंशन योजनाएं में से मुख्या schemes ये hai– वृद्धावस्था पेंशन योजना, कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन योजना, और दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित (विधवा) पेंशन स्कीम| इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोग पेंशनर की सूचि ऑनलाइन देखी जा सकती है|
किसानों को मिलेंगे हर महीने 3 हजार रुपए – जानें कैसे PMKMY Yojana
UP Pension List 2020 | SSPY UP पेंशनर सूची
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत साडी पेंशन से सम्बंधित योजनाए चलायी जा रही है जिनका वेबसाइट अलग अलग है जिससे पेंशनरों को वेबसाइट का नाम ध्यान नहीं रहता था इसी के चलते UP CM योगी जी ने इक नया पोर्टल लांच किया है जिसका नाम SSPY UP है इस पोर्टल से आप पेंशनर सूचि, पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन और पेंशन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
- वृद्धावस्था पेंशन योजना -इस योजना के तहत मिलते हैं 500 रुपये प्रतिमाह
- दिव्यांग पेंशन योजना – दिव्यांगों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं
- निराश्रित (विधवा) पेंशन योजना – 500 रुपये प्रतिमाह
- कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन योजना – 2500 रुपये प्रतिमाह
प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2020-21 [न्यू लिस्ट] PM Awas Yojana List
कोरोना की महासंकट को देखते हुए UP पेंशन लाभार्थियों को मिलेगी 2 महीने की एडवांस पेंशन
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने सभी पेंशन धारकों को अगले 2 महीने का एडवांस राशि देने की घोषणा की है| योगी जी द्वारा 7 लाभार्थियों के लिए राशि को मंजूरी दे दी गई है अब जानते हैं किस प्रकार की पेंशन के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है –
- किसानो को मिलेंगे 15000 रुपए – पीएम किसान बड़ी खबर
- स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को मिलेगा लोन Swamitva Yojana
- Vridha Pension के लिए – 49,87,054 पेंशनर जारी हुए 496.71 करोड़
- Divyang Pension के लिए– 10,67,789 पेंशनर के लिए जारी हुए 106.78 करोड़
- Nirashrit (Vidhwa) Pension के लिए – 26,02,213 पेंशनर के लिए जारी हुए 260.63 करोड़
- Leprosy(कुष्ठ रोग) Pension के लिए – 10,729 पेंशनर के लिए जारी हुए 5.36 करोड़
UP Pension List 2020-21 | Divyang/ Vridha/Vidhwa पेंशनर सूची ऑनलाइन कैसे देखें – How to check UP Pension list on SSPY Portal
- अब हम बात करते है की कैसे आप सब घर बैठे पेंशन लिस्ट देख सकते है –
- सबसे पहले नीचे दिए गए पेज को ओपन करें
- अब आपको होम पेज पर एक पेंशनर सूची का कॉलम देगा उस पर क्लिक करें
- अब पहले ऑप्शन यानी पेंशनर सूची 2020-2021 पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक नया वेब पेज ओपन होगा जिसमें जिलेवार सूची पेंशन का विवरण मिलेगा अपने जिले को सिलेक्ट कर उस पर क्लिक करना है
- नीचे आपको विकास खंडों की सूची देख सकते है इसमें आप अपना विकास खंड का चुनाव करें
- इसके बाद ग्राम पंचायत की सूची खुलेगी अपना ग्राम पंचायत सिलेक्ट करें और अपना गांव चुने
- अब आप देख सकते हैं कि सारे पेंशनर्स की जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी
क्या में अपने जिले/तहसील/गॉव की पेंशनर लिस्ट देख सकता हूँ?
जी हां, बिलकुल!
योगी जी ने पेंशनरों के लिए क्या घोषणा की है?
सभी पेंशनर्स को आगामी २ महीने की पेंशन सीधे आपके अकाउंट में भेजी जा रही है
पेंशन लिस्ट चेक करके वाले पोर्टल का क्या नाम है? –
SSPY UP
यह भी जरूर पढ़ें :
- UP Rasan Card List 2020
- UP Gram Panchayat Voter List 2020
- PM Kisan Yojana latest Scheme किसान ताजा समाचार हिंदी
- PM किसान सम्मान निधि योजना की सूची जल्द होगी जारी, यहां देखें पूरी List
लेटेस्ट किसान योजना | क्लिक करें |
ताजा किसान योजना समाचार हिंदी | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | क्लिक करें |